बरवाडीह (लातेहार):- हर वर्ष मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर दो दिवसीय मेला, बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी पंचायत में आयोजित की जाती है। जहां समाज सेवी संस्था मेदनी आज़ाद संघ के अध्यक्ष गुड्डू सिंह, सचिव नागेन्द्र सिंह, संगठन सचिव कुमरेश सिंह ने बताया कि मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर कई वर्षों से केचकी संगम तट पर मेला का आयोजन किया जाता है।
उसी के मद्देनजर दो दिवसीय मेला लगाने को लेकर बरवाडीह थाने में भी आवेदन दिया गया है ताकि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हो। शांति सौहार्द के साथ मेला सम्पन्न हो इसी के ख्याल से मेदनी आज़ाद संघ के द्वारा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में काफी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है।