ख़बर को शेयर करें।

रंग बिरंगी राखी लेकर आई बहना…



शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर बाजार गुलजार हो गया है। इस बार सावन माह के पूर्णिमा तिथि में 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर श्री बंशीधर नगर शहर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। भाइयों की कलाई में रंग बिरंगी राखियां सजाने के लिए उत्साहित बहनों के बाजार पहुंचने से दुकानदार भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं। राखी के साथ ही कपड़े व मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की खूब भीड़ देखने को मिल रही है। शहर के भवनाथपुर मोड़, हेन्हों मोड़, बस स्टैंड व चचेरिया पुल के निकट दर्जनों से अधिक राखी एवं मिठाइयों के स्टाल लगे हुए हैं। शहर के प्रसिद्ध मिठाई दुकान खप्पर बाबा स्वीट्स एवं कुमकुम शृंगार स्टोर में सैकड़ो वैरायटी के लगे मिठाई व राखी की दुकानों पर बहनों की अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। यहाँ लोग अपने मंदपसंद के राखी व मिठाई खरीद रहे हैं।

आकर्षण का केंद्र बनी कोलकाता की राखियां…

रक्षाबंधन को लेकर सजी राखी की दुकान

राखी के त्यौहार को खास बनाने के लिए इस बार दिल्ली कोलकाता वाराणसी की राखियां लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राखी कारोबारी कुमकुम श्रृंगार स्टोर के संचालक में चंदन कुमार जायसवाल ने बताया कि ₹5 से लेकर ₹300 तक की राखी उपलब्ध है। बहन अपने मनपसंद की राखी अपने अनुसार खरीद सकती है। उन्होंने बताया कि खाटू श्याम बांके बिहारी श्री की नगवाली राखियां लोग अधिक पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुलाब के डिजाइन वाली राखी रेशम की राखी भी काफी चर्चा है रियो की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत की उछाल है।


रसगुल्ला रसमलाई व लालमोहन बनाएंगे त्यौहार को खास..

रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों द्वारा भाइयों का मुंह मीठा करने के लिए मिठाई कारोबारी ने विशेष तैयारी की है। शहर के प्रसिद्ध मिठाई दुकान खप्पर बाबा स्वीट्स के संचालक अभिषेक कुमार उर्फ राजा ने बताया कि राखी में सर्वाधिक मांगे रसगुल्ला, रसमलाई, लालमोहन, काजू कतली,पेड़ा, काजू बर्फी व मोतीचूर के लड्डू की रहती है। मांग के अनुरूप ही हमारे यहां अलग-अलग प्रकार की मिठाई तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां दो दर्जन से अधिक अलग-अलग वैरायटी के मिठाई बना हुआ है। उन्होंने हमारे दुकान में 200 रुपये से लेकर 1200 रुपये प्रति किलो की दर पर अच्छी गुणवत्ता की मिठाई उपलब्ध है। उपहार देने के लिए मिक्स मिठाई व मेवा की गिफ्ट पैकेट भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *