---Advertisement---

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन, मैच रहा टाई

On: January 26, 2024 2:24 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

गढ़वा:- 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच गोविन्द उच्च विद्यालय (टाउन हॉल) गढ़वा के मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

12-12 ओवर का खेले गए इस मैच में प्रशासन एकादश की ओर से उपायुक्त शेखर जमुआर कप्तान रहे एवं नागरिक एकादश की ओर से आसुतोष रंजन कप्तान रहे। टॉस जीतकर प्रशासन एकादश 12 ओवर्स (overs) में 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए, जिसमें बल्लेबाज मिनहाज द्वारा 24 गेंद में 76 रन (9 छक्का 4 चौका) की आतिशी पारी खेली गई।

नागरिक एकादश की ओर से गेंदबाज मनीष उपाध्याय ने 36 रन देकर 2 विकट लिए, गेंदबाज सिकंदर एवं भास्कर ने 1-1 विकट लिए। वहीं नागरिक एकादश द्वारा 136 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी कर रहे आयुष नामक खिलाड़ी द्वारा महज 30 गेंद में 70 रन की धुआंधार पारी खेली गई। इसके बावजूद 7 विकेट खोकर 12 ओवर में नागरिक एकादश 135 रन ही जोड़ पाई।

इस प्रकार प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच खेले गए फैंसी क्रिकेट मैच टाई रहा। प्रशासन एकादश की ओर से बल्लेबाज मिनहाज एवं नागरिक एकादश की ओर से बल्लेबाज आयुष को बेहतर प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जिसे उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं पूरे मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे मनोज कुमार तिवारी को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now