ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शारदीय नवरात्र में मां शक्ति की आराधना का 9 दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने का विधान है। नवरात्र शुरू होते ही लोगों में आस्था बढ़ जाती है। श्रद्धालु पूरे 9 दिनों तक पूजा पाठ में लीन रहते हैं। वही आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत हो गया है। नवरात्रि को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आपको बता दें कि शहर में एक ऐसा पूजा पंडाल है जहां लगातार 9 दिनों तक संध्या में भव्य महा आरती कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। शहर के बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार के निकट जय भामाशाह क्लब की ओर से कई दशकों से बड़े धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। वही पूरे नवरात्र तक भव्य संध्या आरती की जाती है, जहां संध्या आरती में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है। लगभग 30 मिनट की आरती में बड़े ही ध्यान से श्रद्धालु मां की आरती सुनते और करते हैं। वही ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण कर आरती कराई जाती है। पूरा पंडाल परिसर एवं सड़क श्रद्धालुओं से पटा रहता है। महाआरती के पश्चात प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया जाता है। वही प्रत्येक दिन नए-नए मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस दौरान बुधवार को झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा महाआरती में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि नवरात्रि के मौके पर इस तरह का आयोजन होना काफी खास है आगे भी ऐसा आयोजन होना चाहिए। माता की कृपा मिलती है, यहां आने से मन को शांति मिलती है।

युवा समाजसेवी सह जय भामा शाह क्लब को पिछले 5 वर्षों से अध्यक्ष के पद पर कमान संभाल रहे रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इसी तौर पर पूरे 9 दिनों तक मां के अलग-अलग स्वरूपों की भव्य महा आरती की जाती है। आरती कार्यक्रम में 5 से 8 सौ की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे आयोजन होने से क्षेत्र का वातावरण पवित्र होता है, साथ ही साथ सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है। आरती में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है, ताकि अच्छे तरीके से वो आरती देख सके।

युवा समाजसेवी सह जय भामाशाह क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर भोलू

उन्होंने बताया कि जय भामा शाह क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष भव्य पूजा पंडाल का निर्माण, आकर्षक लाइट,झालर बत्ती आदि से सजाया संवारा जाता है। नवमी के दिन कन्या पूजन के बाद महाभंडारा का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष क्लब की ओर से भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने महाआरती में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील की है।

मौके पर क्लब के संरक्षक भरत भूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र अग्रहरि, ओम प्रकाश गुप्ता, पप्पू अनमोल, संजीत कुमार, आनंद जायसवाल, अमित कुमार, आशीष कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, चंदन गुप्ता, अजीत कुमार केसरी, सूरज गुप्ता, नित्यानंद कुमार, अनिल मेहता, दिनेश जायसवाल, दिनेश गुप्ता, अमित अग्रहरि, दिनेश गुप्ता, अविनाश कुमार, सत्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *