जमशेदपुर :ओल्ड एज होम में शिक्षक दिवस के मौके पर सामाजिक संस्था यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह ने बताया मां पिता हमारे जीवन के पहले शिक्षक है।
इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गयी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में यात्रा संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह , रवि , समरजीत सिंह , एसआरके कमलेश ,रोमा देवी , सविता ,नंदिनी , निरंजन ,चंदा सिंह ,चंपा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे गायक मंडली में सूरज मिश्रा , गुरु चरण , प्रणब गोराई ,खुशबू कुमारी , अजीत कुमार , दीपक इत्यादि ने प्रस्तुति की।