गढ़वा :- आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, बड़गड़ गढ़वा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त, शेखर जमुआर शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक, खाद्य आपूर्ति विभाग झारखंड सरकार दिलीप तिर्की समेत अन्य शामिल हुए।कार्यक्रम में उपायुक्त एवं निदेशक समेत अन्य अतिथियों का आदिवासी संस्कृति एवं पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया एवं अंगवस्त्र/पौधा भेंट किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा आदिवासी सांस्कृतिक गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया।जिला खेल कूद पदाधिकारी उमेश लोहरा द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं कार्यक्रम में आने हेतु उपायुक्त समेत सभी विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जिला खेल कूद पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न खेलों में क्षेत्र के लगभग 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे उपायुक्त समेत अन्य अतिथियों ने देखा। खेलों में मुख्य रूप से मशाल दौड़, 100 एवं 200 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ समेत अन्य खेल शामिल है। 100 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान उज्ज्वल कुजूर, द्वितीय स्थान अंकित कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान अनुपम केरकेट्टा ने प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान सुरभी कच्छप, द्वितीय स्थान एंजोय कुमार एवं तृतीय स्थान प्रसंशा खलखो ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को उपायुक्त ने मैडल एवं सांकेतिक रूप से चेक देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
मंच से संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी के प्रति आभार एवं जोहर व्यक्त करते हुए विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दिया। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों के बीच आकर उन्हें अपना बचपन याद आ रहा है। विभिन्न खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी खेल के प्रति काफी रुचि रही है इसलिए वह और भी बेहतर ढंग से खिलाड़ियों को समझते है। जिले में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्य किया जा रहा है। झारखंड के बच्चों में खेल के प्रति काफी प्रतिभा है। हमारे शिक्षक बच्चों का प्रतिभा बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभा रहे है। यहां के लोगों में काफी ऊर्जा है, उसे निखारने की आवश्यकता है। मेरी भी खेल के प्रति रुचि, बैडमिंटन का खिलाड़ी रहा हूँ, इसलिए मैं अच्छे से समझ सकता हूँ आपकी प्रतिभा को, राज्य एवं केंद्र सरकार आपको काफी सहयोग करेगी, आप निरंतरता बनाए रखे, मेहनत करें, हम सभी आपके साथ है।
उन्होंने परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, बड़गड़ में पिटी टीचर विद्यालय में देने की बात कही, ओपन जिम भी बनवाने की बात कही। साथ ही कहा कि आज के दौर में कम्प्यूटर की शिक्षा काफी आवश्यक है, जिसे देखते हुए परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, बड़गड़ में कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित निदेशक, खाद्य आपूर्ति विभाग झारखंड सरकार द्वारा सभी को आदिवासी जोहर करते हुए जिला स्तरीय खेल कूद का सफल आयोजन का श्रेय उपायुक्त को दिया गया। कहा कि हमारे खिलाड़ी बड़गड़ से निकलर राज्य एवं देश स्तर पर खेल कर जिला का नाम रौशन कर रहे है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खाद्य आपूर्ति विभाग निदेशक दिलीप तिर्की, जिला जन संपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला खेल कूद पदाधिकारी उमेश लोहरा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़गड़ बिपिन भारती, अंचल अधिकारी बड़गड़, परियोजना उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका समेत स्कूली बच्चें एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।