राजद नेता ने निजी स्तर पर एक गांव की बेहद बदहाल सड़क का जीर्णोधार कराया। जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है। क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड कांडी के बनकट गांव में सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह राजद के प्रदेश महासचिव श्री नरेश प्रसाद सिंह जी से ग्रामीणों ने अनुरोध किया था कि गांव की मुख्य सड़क से सोन नदी तक की सड़क बेहद खराब हो गई है ꫰
राजद नेता श्री नरेश प्रसाद सिंह जी ने तत्काल जेसीबी मशीन एवं टैक्टर आदि कामगारों के साथ अपनी उपस्थिति में अपनी निजी कमाई की राशि से मिशन जनकल्याण के तहत सड़क का किचड़ जेसीबी मशीन से हटवाकर तथा ईट का सोलिंग कराकर एवं राबीस दिलाकर बेहतर सड़क का जीर्णोधार कार्य करा दिये । जिससे ग्रामीणों की ही नहीं बल्कि झारखंड एंव बिहार से नाव द्वारा प्रति दिन आने जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी । ग्रामीणों एवं यात्रियों ने राजद नेता के प्रति आभार व्यक्त किया ꫰
मौके पर पंचायत गडा खुर्द मुखिया प्रतिनिधि श्री नीरज कुमार सिंह, श्री उदय पासवान, श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री सत्येन्द्र चौधरी, श्री बबन चौधरी, श्री बुधन राम, श्री शिव चौधरी, श्री सत्येन्द्र पासवान, श्री अवधेश पासवान, श्री जय प्रकाश चौधरी, श्री रोहित पासवान श्री धनंजय साव , लिलेश्वर मेहता, श्री प्रशांत चौधरी एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
ग्रामीणों के अनुरोध पर स्थानीय नेता ने अपने निजी खर्च से करवाया गाँव की जर्जर सड़क का निर्माण ꫰
- Advertisement -