ख़बर को शेयर करें।

लोगों में खुशी की लहर, सेवा ही लक्ष्य संस्था पहले से ही कर रही है जलापूर्ति

जमशेदपुर: पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत बेडाडीपा घाघीडीह हरहरगुटटु,रानीडीह मातलाडीह, विभिन्न जगहों पर जल संकट को देखते हुए RJ फाऊंडेशन एवं वरुण बेवरेज जी को जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया था कि क्षेत्र में पानी का संकट विकट स्थिति उत्पन्न हो चुकी है

आपके माध्यम से अगर इस क्षेत्र में कुछ पेयजल की व्यवस्था किया जाए तो यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी RJ फाऊंडेशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15000 लीटर का टैंकर क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध कराया।जो लगातार क्षेत्र में लोगों को पानी देने का काम करेंगे जिससे क्षेत्र में खुशी का लहर है ।

सेवा ही लक्ष्य संस्था पहले से ही जलापूर्ति में है जुटी

जबकि सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा लगातार क्षेत्र में निजी टैंकर से क्षेत्र लोगों को पानी वितरण किया जा रहा है।

ये ये थे मौजूद

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक मलिक, मनोज पात्रों ,प्रभा हादसा, सोनिया भूमिज, संजय सिंह मिलन मजूमदार ,गौरव घोष, राकेश दास,संगीता पात्रों आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *