मझिआंव (गढ़वा): नीति आयोग अंतर्गत संकल्प सप्ताह के दूसरे दिन आज गढ़वा जिले के आकांक्षी ब्लॉक मझिआंव के 70 आंगनबाड़ी सेन्टर पर पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेले में सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर गोदभराई अन्नप्राशन, रंगोली, हाथ धुलाई, सब्जी वाटिका, गर्भवती महिला को खान-पान संबंधी जानकारी दी गई। इसी क्रम में आज पिरामल की टीम द्वारा मंझिआंव प्रखंड के बूढ़ी खाड़ और मंझिआंव आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण मेले का आयोजन कराया गया। पोषण मेले में पिरामल टीम ने गोदभराई, अन्नप्राशन, रंगोली, हाथ धुलाई और गर्भवती महिला को खान-पान संबंधी जानकारी देने के साथ ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आकांक्षी ब्लॉक का कार्यक्रम लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही सात दिवसीय प्रोग्राम संकल्प सप्ताह जो की सभी आकांक्षी ब्लॉक में 3 से 9 अक्टूबर तक आंगनबाड़ी, पंचायत ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विषय संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज के पोषण माह मेले के दौरान महिला परिवेक्षिका, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका पिरामल टीम समेत ग्रामीण मौजूद रहे꫰