श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से चल रही सात दिवसीय रासलीला कार्यक्रम में श्री धाम वृंदावन से आए ब्रज कृष्ण लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। रासलीला कार्यक्रम के सातवें दिन मंगलवार को रात्रि में ब्रज में नंद के घर श्री कृष्ण के जन्म खुशियां मनाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर वासी वृंदावन से पहुंचे कलाकारों की राशि का देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान पुतना के वध के मंचन के दौरान श्री कृष्ण द्वारा किए गए वध पर पंडाल में जय श्री कृष्ण के जय घोष गूंजे।
रासलीला की शुरुआत पूजन के साथ की गई जिसके बाद नंद के घर जब भगवान श्री कृष्ण के जन्म उल्लास था तो कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए राक्षसी पूतना को भेजा। इस दौरान जब ढूंढते ढूंढते पूतना श्री कृष्ण के घर पहुंची तो पूतना ने चुपके से श्री कृष्ण को उठाया और अपना विषैला दूध पिलाकर श्री कृष्ण को मारने का प्रयास किया,लेकिन भगवान श्री कृष्ण ने दूध के साथ-साथ पूतना के प्राण भी खींच लिए। इससे पहले श्री कृष्ण के जन्म पर ब्रज में नंद के घर जमकर खुशियां मनाई गई और नाच गान हुआ। कलाकारों ने संगीत व भजनों की धुन पर बधाई दी और रासलीला देखने आए लोगों को भी नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
श्री कृष्ण के जनों पर श्रद्धालुओं ने भी बधाई दी इसके चलते नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल से पूरा वातावरण गूंज उठा। वृंदावन धाम से आए कलाकारों के मंचन की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को शुरू से अंत तक पंडाल में रोक रखा। मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, नगर ऊंटरी महिला थाना के थाना प्रभारी पिंकी कुमारी साव, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडे, अमरनाथ पांडे, प्रतिष्ठित व्यवसाय वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप कमलापुरी, सुरेश विश्वकर्मा, मनीष जायसवाल, मिक्की जायसवाल, मनीष कमलापुरी मनोज कुमार भाई जी, सुनील सोनी पिंटू,राजीव कमलापुरी, राजा पहाड़ी के पुजारी गोपाल पाठक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।