---Advertisement---

पाकुड़: सरकारी कर्मचारी के घर भीषण डकैती, हथियार के बल पर बदमाशों ने की लूटपाट; लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार

On: June 17, 2025 7:28 AM
---Advertisement---

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में सोमवार रात हथियारबंद अपराधियों ने अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यायन के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। 20 की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसते ही परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और लाखों की नगदी व कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने पीड़ित के परिवार के साथ मारपीट भी की।

घटना के वक्त अंचल निरीक्षक बैडमिंटन खेलने गए हुए थे। अपराधियों के पास देशी कट्टा, लोहे की रॉड जैसे हथियार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पाकुड़ नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now