ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा :- जिला डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय मेलोडी मंडप में एक “शोक सभा” आहूत की गई, जिसमे बिट्टू मालाकार के आकस्मिक निधन पर जिले के सभी डेकोरेटर्स बंधुओं की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को इस अपार दुख सहन करने हेतु सामूहिक रूप से ईश्वर से प्रार्थना की गई।

संस्था अध्यक्ष ने कहा की बिट्टू मालाकार एक बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी थे, इतने कम उम्र में अपने व्यवसाय को स्थापित करते हुवे गढ़वा के फूल डेकोरेटर्स में अपना नाम प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज करा लिया जो काबिले तारीफ है।चेयरमैन विनोद जैसवाल ने कहा की बिट्टू मालाकार का व्यक्तित्व में आकर्षण था जिससे भी मिलते अपनी वाणी व व्यवहार से सम्मोहित कर लेते थे। महामंत्री आशीष अग्रवाल ने कहा जो अल्पायु होते है ईश्वर उन्हें विशेष कर विलक्षण बनाता हैं इनमे एक नाम बिट्टू मालाकार का भी रहेगा। सचिव विकाश तिवारी ने कहा बिट्टू हमारे बहुत करीबी थे इस घटना से हम काफी मर्माहत है, ईश्वर गुणवान लोगों को ही जल्द क्यूं बुला लेते है, ऐसे लोगो को जिन्हे समाज को बहुत जरूरत है।

मौके पर दया शंकर गुप्ता, प्रेम रंजन सिंह, अरविंद गुप्ता,रोहित चौबे,अनिल कश्यप,अखिलेश चौधरी,सरोज चौधरी, राजू चौबे,परमेश्वर प्रसाद, तावारक हुसैन,दिलीप कुमार, पूर्व प्रत्याशी मनदीप मल्लाह, दीपक कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *