भरनो:सावन के पावन महीने के तीसरे सोमवार को बोल बल हर हर महादेव के जय घोष से गुजा उठा भरनो , महावीर मंडल भरनो के नेतृत्व में बजार टाड विष्णु मंदिर के प्रांगण से कांवरियों का जत्था गाजे बाजे के साथ कमलेश्वर धाम कमालपुर के लिए हुआ रवाना कमालपुर नदी से बाबा भोलेनाथ कमलेश्वर धाम में सैकड़ो भक्तों ने किया जलभिषेक वह कमलेश्वर धाम कमालपुर में भव्य भंडारा का भी आयोजन रखा गया था!
सरना सनातन के धर्मगुरु सुरेश बाबा ने भी अपने सभी साथियों के साथ कावड़ यात्रा में शामिल हुए
गया प्रसाद सवा, संजय गुप्ता, सुदामा केशरी, ने बता की ये कावड़ यात्रा पिछले पांच सालों से होते आ रही है!