---Advertisement---

रंका सीएचसी में तंबाकू निषेध दिवस पर कर्मियों ने ली नशामुक्ति की शपथ

On: May 31, 2025 4:32 PM
---Advertisement---

रंका (गढ़वा): विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रंका में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद अंसारी ने की। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी एवं कार्यालय कर्मियों ने तंबाकू से दूरी और नशा मुक्त जीवन का संकल्प लिया।

शपथ में सभी ने यह दृढ़ निश्चय किया कि वे न केवल स्वयं तंबाकू और उससे बने उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे, बल्कि अपने परिजनों, मित्रों और आसपास के लोगों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही तंबाकू के कारण होने वाले पर्यावरणीय प्रदूषण को भी रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने का वादा किया। डॉ. असजद अंसारी ने कहा कि तंबाकू धीरे-धीरे मौत का कारण बनता है। इसका सेवन न केवल कैंसर, हार्ट अटैक और फेफड़ों की बीमारी का कारण बनता है, बल्कि इसके धुएं से दूसरों का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। हमें इसे छोड़ने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करना होगा।


कार्यक्रम में ये रहे शामिल

डॉ. गोरखनाथ पांडेय, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. नीतीश परमार्थी, एसटीएस सलीम अंसारी, एलटी खालिद अनवर, लिपिक ललन राम, राहुल गुप्ता, एएनएम आभा मिंज सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now