विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार के बहनों ने 5100 पौधारोपण की शपथ ली
इस अवसर पर सभी ने अपने हाथ में एक-एक पौधा लेकर संकल्प लिया कि इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा से लेकर श्रावणी पूर्णिमा तक जमशेदपुर सहर और उसके आस पास में 5100 पौधों का रोपण करेंगे और साथ ही सब पौधों का देख रेख भी करेंगें । ताकि सारे पौधे बच सके । पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी सारा पौधा भगेरिया फाउंडेशन, चक्रधरपुर के संचालक श्री प्रमोद भगेरिया के तरफ से सहयोग स्वरूप प्राप्त होगा ।
- Advertisement -