---Advertisement---

ईडी के समन पर फिर एक बार सीएम हेमंत नहीं पहुंचे और फिर…!

On: August 24, 2023 12:29 PM
---Advertisement---

रांची: इडी के बुलावे पर एक बार फिर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर इडी के क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे‌ और सीएम सचिवालय के विशेष संदेशवाहक के माध्यम से एक सील बंद लिफाफा सौंप दिया। इसको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

चर्चा है कि पिछली बार मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने समन को राजनीति से प्रेरित एवं गैरकानूनी बताया था और समन वापस लेने को कहा था।सीएम ने पत्र में लिखा था कि ऐसा न होने पर वे कानून का सहारा लेने को बाध्य होंगे। इसके बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीएम कोर्ट का सहारा लेंगे।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के समन पर गुरुवार को भी उपस्थित नहीं हुए।उन्होंने ईडी को एक बार फिर लिखित संदेश भेजा है यह लगातार दूसरी बार है, जब सोरेन ईडी के बुलावे पर नहीं पहुंचे।

खबरों के मुताबिक विशेष दूत ने दोपहर लगभग दो बजे सीलबंद लिफाफे में सीएम का लिखित संदेश ईडी के दफ्तर को सौंपा।

बता दें कि ईडी ने उन्हें रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होकर अपनी संपत्ति के ब्यौरे पर बयान रिकॉर्ड कराने को कहा था। पहले समन में उन्हें 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा गया था।इस दिन उपस्थित होने के बदले उन्होंने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को पत्र लिखा। इसके बाद भी ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजकर 24 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था. इसे लेकर रांची के एयरपोर्ट स्थित ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।दोपहर तक सीएम के पहुंचने का इंतजार होता रहा, लेकिन पिछली बार की तरह सीएम सचिवालय की ओर से ईडी को चिट्ठी भेजी गई है।

चिट्ठी के मजमून के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को लिखी गई पिछली चिट्ठी में सोरेन ने कहा था कि समन में ऐसी किसी भी बात का जिक्र नहीं है जिससे मेरे खिलाफ संपत्ति को लेकर जांच की संभावना बनती हो। जहां तक संपत्ति की बात है तो इससे जुड़ी तमाम जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न में समय-समय पर दी जाती रही है। सीएम ने यह भी कहा था कि अगर प्रवर्तन निदेशालय को किसी ऐसे कागजात की जरूरत है, जिसका जिक्र पूर्व में नहीं किया गया है तो वह मुहैया कराने को तैयार हैं।’

बहरहाल अब इडी का अगला एक्शन क्या हो गया देखना है! फिर एक बार समन होता है या और कुछ!

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now