जमशेदपुर:परसुडीह एवं हरहरगुटटु क्षेत्र के पेयजल एवं स्वच्छता संबंधित समस्याओं को लेकर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक के नेतृत्व में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सुनील कुमार जी से मुलाकात कर एक जन समस्याओं समाधान हेतु एक मांग पत्र दिया गया। समस्याओं के अविलंब समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि इसका जिम्मेवार प्रशासन होगा।
जिसमें मुख्य रूप से( 1) बागबेड़ा जलापूर्ति योजना अंतर्गत जो कार्य चल रहे हैं बहुत ही धीरे प्रगति से चल रहे हैं। जिससे वहां के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।लोग दूरदराज से पानी लाते हैं। 2024 के पूर्व इस योजना को धरातल पर लाने के लिए एवं कार्य प्रगति को और बृहत रूप से धरातल पर करने हेतु जिला परिषद ने मांग उठाई है( 2) परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुत पुराना मांग जो यहां के बहुमंजिले फ्लैट रसीद काटने की बावजूद भी अभी तक बहुत सारे फ्लैटों को कनेक्शन नहीं दिया गया अभिलंब उसमें कनेक्शन दिया जाए(3)परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क एवं विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज होने की वजह से प्रतिदिन 10000 लीटर पानी रोड पर बहाव हो रहा है जिससे यहां की सड़क की स्थिति बहुत जर्जर हो चुकी है आए दिन दुर्घटना घटती रहती है अभिलंब इसको मरम्मत कर बंद कराया जाए ।(4) परसुडीह एवं हरहरगुटटु बेडाडीपा रानीडीह मातलाडीह क्षेत्र में बहुत सारे चापाकल सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण बंद पड़े हैं जिला परिषद में मांग किया है कि जल्द से जल्द चापाकल संबंधित सामग्री उपलब्ध कराकर सभी बंद पड़े चापाकल का मरम्मत अविलंब कराया जाए। जिससे यहां के बस्तियों को पानी मिल सके।
कार्यपालक अभियंता ने जिला परिषद जी को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द आपके मांगों को पूरा कर क्षेत्र के लोगों को अच्छी सुविधा देने का आश्वासन दिया है।
जिला परिषद ने कहा कि हमारी मांगों को अगर अविलंब पूरा नहीं किया तो हम लोग सड़क पर उतरने का काम करेंगे आंदोलन करने बाध्य होगी जिसकी जवाबदेही पूरे जिला प्रशासन होगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक, मिलन मजूमदार ,नंदन स्वर्णकार, सोमनाथ मंडल ,मोजीब, आशीष, आदि लोग उपस्थित थे।