---Advertisement---

लोहरदगा: तीन गांवों में डेढ़ दर्जन हाथियों ने मचाया तांडव, दहशत में लोग

On: September 21, 2025 3:40 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: जिले के तीन गांवों में तकरीबन डेढ़ दर्जन हाथियों ने इस कदर उत्पाद मचाया कि लोग दहशत में है। पहाड़ से हाथियों का काफिला गांव में घुसा और गांव के कई घरों को रौंद डाला। घर में सो रहे सीताराम उरांव को तो सूंढ में लपेटकर बेरहमी से कुचलकर मार डाला। परिवार वालों को 60 वर्षीय सीताराम का शव इस तरह मिला कि उसे टोकरी में डालकर घर लाना पड़ा।घटना के बाद जिला प्रशासन ने वन विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। टीम गांव पहुंच चुकी है और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि केवल कार्रवाई का आश्वासन काफी नहीं होगा, बल्कि उन्हें सुरक्षा का ठोस भरोसा चाहिए।

प्राप्त जानकारी केअनुसार हाथियों ने पहले मगरा उरांव का घर पर हमला बोला और फिर सीताराम के घर पर धावा बोल दिया। वे भाग भी नहीं सके। हाथियों ने उन्हें सूंड़ में लपेटा और 100 मीटर दूर ले जाकर बेरहमी से कुचल डाला।
हमले के वक्त गांव के अमर भगत और बिलतु भगत छत पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचा पाए। वहीं, ग्रामीण बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब हाथियों ने कहर बरपाया हो। पिछले दो दिनों से हाथियों का झुंड लगातार गांव में घुसकर तबाही मचा रहा है। बुधन महली, मंटू उरांव, सारू उरांव, चोरों उरांव और भीखाराम उरांव जैसे कई परिवार अपने टूटे-फूटे घरों के मलबे के बीच बेबस खड़े हैं।

दहशत और आक्रोश में गांव
लगातार हमलों से तान गांव का हर परिवार डरा हुआ है। बच्चे मां की गोद में सहमे हैं, बुजुर्ग रातभर जाग रहे हैं और औरतों की आंखों में सुरक्षा की चिंता झलक रही है। ग्रामीणों का आक्रोश भी चरम पर है। उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई