ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता – अमित दत्ता

बुंडू :- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने आज अवैध अफीम फ़सल लगाने पर एक की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनाहातू थाना क्षेत्र के सोमाडीह गांव के नाला किनारे खेत पर अफीम की फसल लगाकर खेत की घास निकाल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर जा पहुंचे और अफीम की फसल लगाने वाले आरोपी गुरु पद सिंह मुंडा को धर दबोचा। इसके बाद आरोपी ने अपना खेत में लगे अफीम फसल के बारे में पुलिस को बताया।डीएसपी ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में फसल लगाने वालों की धरपकड़ लगातार जारी है इस क्रम में यूनिवर्सिटी कारण के दौरान तथा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है मैंने बताया कि अवैध अफीम फ़सल लगाने वाले लोगों की सूचना एकत्रित की जा रही है दर्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग अपनी फसल लगाकर गुप्त बैठे हैं डिटेल निकाली जा रही है जिस पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।