सिल्ली:-पश्चिम बंगाल के झालदा बस स्टैंड वार्ड नंबर 1 म्युनिसिपालिटी कम्युनिटी हॉल में पांच शहीदों के नाम पर एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जन संघ पार्टी के उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का उत्थान के लिए संस्कृति और पहचान बनाए रखने की जरूरत है। कला के क्षेत्र में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना होगा तभी जाकर खिलाड़ी अपने मुकाम हासिल कर सकेंगे खिलाड़ी आने वाले कल का भविष्य है जिनका भविष्य संवारने का काम हम लोगों को करना है ।
वही दूसरी और जन संघ पार्टी के जनरल सेक्रेटरी राज मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुर्मी समाज का उत्थान के लिए हम समर्पित है उन पांच शहीद जिन्होंने अपने बलिदान दिए हैं उनके बलिदान को याद रखने की जरूरत है वह वीर पुरुष गणेश महतो,गोकुल महतो, मोहन महतो, शीतल महतो ,सहदेव महतो आदि ने अपने जान हंसते-हंसते गवा दिया थे उनके बलिदान को इतिहास के पन्ने पर लिखने की जरूरत है ताकि आने वाले पीढ़ी उनके बलिदान को याद रख सके। दूसरी ओर जनसध पार्टी एवं मानभूम के द्वारा लेखक, शिक्षक, समाज सेवी, झूमर शिल्पी तथा समर्पित युवा युवतियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्क्रिप्ट डेवलपर जयंत कुमार महतो, चेरियांन महतो,मंगल महतो, अमलेंदु महतो,प्रकाश महतो, जगदीश महतो,कार्तिक महतो,राम प्रसाद महतो समेत कई गण्य मान्य उपस्थित थे।