जमशेदपुर :- बीते रविवार को बिरसानगर, जोन नंबर 6 में स्थित स्वर्गीय संचू कोया फुटबॉल स्टेडियम प्रांगण में बिरसा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय 17 वां स्वर्गीय संचू कोया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आयोजन हुआ।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष – दल गोविंद लोहरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य गणेश सोलंकी, स्वर्गीय संचू कोया की धर्मपत्नी (शिक्षिका) नांदिया कोया, सीकेपी रेलवे प्रमंडल के खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जमशेदपुर मुखी समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी, पूर्वी सिंहभूम जिला उरांव समाज के अध्यक्ष राकेश, अनूप टोप्पो बुधराम खालको, प्रोफेसर बिंदु पाहन जुगल के द्वारा स्वर्गीय संचू कोया के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर, मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फुटबॉल किक द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बिरसा स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य कमल कोया, राजन कुजुर, रामचंद्र बास्के, शरद सरदार, बप्पी नाथ, धर्मदास सोरेन, विल्सन किस्पोट्टा, सहदेव कुजुर, तारक नाथ मुंडा, प्रकाश कोया, बीरसिंह सोरेन आदी का अहम भूमिका रहा । इस टूर्नामेंट में जमशेदपुर के अलावा चक्रधरपुर, चाईबासा, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल की कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया । इस चैंपियनशिप की सभी मैचें नाक आउट आधार पर खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच -जय जगन्नाथ पुरी क्लब बनाम एचआरबी 11 चाईबासा के बीच खेला गया मैच का फैसला टाईब्रेकर से हुआ। रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में जय जगन्नाथ पुरी की टीम विजयी रही, जबकि प्रतिद्वंदी टीम एच आर बी -11 चाईबासा की टीम उपविजेता रही, द्वितीय उपविजेता बनी- ग्लोरी एंड ग्लोरी क्लब, चौथे स्थान पर रहे सोरेन सेना, जय जगन्नाथ पुरी टीम के खिलाड़ी राजेश टुडू को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
मैचों का संचालन जे एस ए रैफरी – बिरजू, करन हांसदा, शिबू राम सोरेन, गुरु हांदसा, मोनीराम दुबराज के द्वारा किया गया। खेल उद्घोषक के रूप में शंभू मुखी डूंगरी, राजा राव और कुलम सोरेन का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता के समापन बेला में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्व के माननीय विधायक सरयू राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महासचिव आरके सिंह, अध्यक्ष गुरमीत सिंह “तोते” शहर के जाने-माने समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले और जमशेदपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मंगल मांझी ने बारी बारी से विजेता उपविजेता और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को नगद इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि माननीय विधायक सरयू राय ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को और खिलाड़ियों को शुभकामना और बधाई दिया। प्रतियोगिता के विजेता टीम को – पुरस्कार के रुप में ₹70,000/- नगद और ट्रॉफी , उपविजेता टीम को – पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी और ₹50,000/- नगद , द्वितीय उपविजेता टीम को – पुरस्कार के रूप में नगद ₹10,000/- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को – ₹10,000/- नगद इनाम कि राशि दिया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम :
विजेता: जय जगन्नाथ पुरी।
उपविजेता: एच आर बी -11 चाईबासा।
द्वितीय उपविजेता: ग्लोरी एंड ग्लोरी क्लब।
चौथा स्थान- सोरेन सेना क्लब।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : जय जगन्नाथ पुरी क्लब के राजेश टूडू।
बेस्ट गोलकीपर – जगन्नाथ मांझी।