किशोरों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता से काम करने की आवश्कता – प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक
झाखंड वार्ता :-विजय मिश्रा (पालकोट /गुमला )
गुमला :-रेफरल अस्पताल बसिया के सभागार में स्वास्थ्य विभाग, एवं सेन्टर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3) के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला किया गया जिसमें ए. एन.एम ,Cho को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोरावस्था का महत्व,किशोरों द्वारा स्वास्थ्य सेवा लेने में वर्तमान चुनौती समाधान एवं सेवा प्रदाता कि भूमिका के विषय पर जानकारी दिया गया ।
प्रखंड कार्यक्रम प्रबन्धक संदीप साहु ने सहिया को कहा कि एक सेवा प्रदाता के रूप में आपकी एक महत्वपूर्ण भूमिका है आप किशोरों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के साथ कार्य करें उनकी समस्या कि पहचान कर नम्र वयव्हार से उसका समाधान करें |
सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रशिक्षक प्रकाश सारंगी के द्वारा उपस्थित सहिया को किशोरावस्था में परिवर्तन ,वर्तमान में किशोरों से जुडी समस्या ,सेवा लेने में चुनौतियां , एक सेवा प्रदाता के रूप मे कैसे हम किशोरों से जुडी हुई समस्या की पहचान कर उसका समाधान करें इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, युवा मैत्री केंद्र के परामर्शदाता ,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बी.टी.टी, c3 के शौर्य और ए. एन.एम ,Cho शामील थे |