घाटशिला राम मंदिर प्रांगण में एकदिवसीय पतंजलि योग विज्ञान शिविर सह वैदिक यज्ञ का आयोजन
घाटशिला प्रखंड योग समिति का किया गया विस्तार चिन्मय बेरा को घाटशिला प्रखंड पतंजलि योग समिति प्रभारी, सूरज प्रसाद प्रखंड यज्ञ प्रभारी, पवन भगत प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी, प्रताप कुमार अधिकारी को प्रखंड संगठन सचिव और गोपाल अग्रवाल को पतंजलि किसान सेवा समिति प्रखंड प्रभारी के रूप में चयनित
- Advertisement -