जमशेदपुर:पटमदा के रंगटांड़ बी एम पब्लिक स्कूल में आरटीआई कार्यकर्ता संघ तत्वावधान में एकदिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आर टी आई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता श्री दिल बहादुर, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू , जिला परिषद् सदस्य खोगेन महतो आर टी आई के केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल , उपाध्यक्ष सदन ठाकुर जी ग्राम प्रधान सुनील महतो , बी एम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शिशिर कुमार पंजा उपस्थित हुए ।सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आरटीआई कार्यकर्ता संघ के वरिष्ठ केन्द्रीय सचिव कांग्रेस महतो ने किया एवं मंच संचालक शिव शंकर महतो ने किया और स्वागत भाषण संघ के केन्द्रीय सचिव दिनेश कर्मकार के द्वारा दिया गया
मुख्य अतिथि श्री दिल बहादुर सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि पारदर्शिता जागरूकता और सहभागिता ये तीनों स्तम्भ भारत में सूचना का अधिकार के तहत लोकतंत्र को जागरूक नागरिको और सूचना की पारदर्शिता की आवश्कता होती है जो लोकतंत्र के कामकाज के लिए भ्रष्टाचार को रोकने और सरकार व उसके तंत्रों को जवाबदेह बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण है ये अधिनियम प्रत्येक सार्वजनिक प्राधिकरण के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने और उसे बढ़ावा देने का प्रयास करता है ताकि भ्रष्टाचार को रोकने और सरकारों और उनके उपकरणों को सरकार के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए बड़े पैमाने पर नागरिकों के लिए सूचना के अधिकार की एक विशेष व्यवस्था स्थापित कि जा सके।
विशिष्ट अतिथि कृतिवास मंडल ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी देना सरकार की जिम्मेदारी है अगर आर टी आई की जानकारी जन जन तक पहुंचेगी तो एक आदमी भी मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री मंत्री तक हिल सकता है और राज्य सरकार जानबूझ कर 6 सालों से मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं कर रही ताकि भ्रष्टाचार और फलता फूलता रहे।
कार्यक्रम को केंद्रीय उपाध्यक्ष सदन ठाकुर, धालभूम अनुमंडल सचिव विजय सिंह मुंडा , सुनील प्रसाद विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, जिला परिषद् सदस्य खोगेन महतो, सुनील प्रसाद केंद्रीय सचिव कांग्रेस महतो, चन्द्रशेखर रजक,नीलकमल गोप एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया एवं धन्यवाद ज्ञापन बी एम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शिशिर कुमार पंजा









