---Advertisement---

बरवाडीह सीएचसी में कुष्ठ और यक्ष्मा रोग संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

On: January 12, 2024 5:08 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

बरवाडीह(लातेहार):- शुक्रवार को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ और यक्ष्मा रोग संबंधी सहिया, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सीएच‌ओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन अवधेश सिंह, जिला टीबी पदाधिकारी डाक्टर शोभना टोपनो, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डाॅक्टर राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर जयंत लकड़ा और डाॅक्टर राजेश कुमार, लेप्रोसी कंसलटेंट की उपस्थिति में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जहां इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सहिया, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सीएच‌ओ को स्वास्थ्य संबंधित कार्य में बेहतर तरीके से शत प्रतिशत काम करने का तरीका बताया गया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now