संवाददाता ꫰ रामप्रवेश गुप्ता
महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में एसडीएम नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता मंगलवार को प्रखंड आकांक्षी कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित प्रखंड कर्मी, मुखिया, स्वयंसेवक, सहीया, जेएसएलपीएस, समेत उपस्थित सभी लोगों को एसडीएम नित निखिल सुरीन के द्वारा प्रखंड आकांक्षी कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने जानकारी देते हुए बताया कि महुआडांड़ प्रखंड को आकांक्षी कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है, जिसमें 4 सितंबर को चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आकांक्षी कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास इत्यादि जानकारियां एकत्रित करने की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम चौबे, अंचल निरीक्षक गौतम कुमार, संजय मिंज, प्रिस्का कुजूर, श्वेता कुमारी, एलिजाबेथ, गोपाल सिंह, शमीम अंसारी, रेनू तिग्गा, उषा खलखो, समेत सभी पंचायत के पंचायत सेवक, मुखिया, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका उपस्थित रहे।