महुआडांड़ (लातेहार): प्रखंड अंतर्गत दिन शुक्रवार को अक्सी पंचायत के चेतमा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में संजू खेरवार (30) की मौत हो गई। संजू खेरवार महुआडांड़ के नगर प्रताप पुर का निवासी है जो की आज अपनी बहन को राम सैली पहुंचा का वापस लौट रहे थे। इसी बीच में अचानक गाय को बचाने में दुर्घटना हुई जिसमें उनकी मौत हो गई।
वहीं सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये थे। खबर की सूचना मिलने के बाद अक्सी पंचायत के मुखिया रोजलिया टोप्पो एवम थाना प्रभारी अवनीश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल में पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।