---Advertisement---

रमना: ऑटो-मोटरसाइकिल टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर घायल

On: October 15, 2025 9:22 PM
---Advertisement---

रमना (गढ़वा): रमना थाना क्षेत्र में एक बार फिर सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को शोक में डुबो दिया। मंगलवार रात दुदवनिया और चुंदी गांव की सीमा के समीप ऑटो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में रमना चट्टनिया निवासी लगभग 40 वर्षीय शिव प्रसाद बैठा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार अनुज बैठा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शिव प्रसाद बैठा और अनुज बैठा सोमवार की रात डंडई की ओर से अपने घर रमना लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो से टक्कर हो गई। हादसे में शिव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया। बाद में थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार और मौके पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता कर न्यायोचित मुआवजा और सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ऑटो को जप्त कर लिया है। मृतक के पिता मोतीचंद बैठा ने ऑटो मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बुधवार दोपहर शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आस-पड़ोस के लोगों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की।

बताया जाता है कि दो दिन पूर्व भी मुख्यालय निवासी संगीता सोनी की हाइवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now