---Advertisement---

सिमडेगा में बस की दो ट्रकों से टक्कर, एक की मौत; 6 घायल

On: July 27, 2025 3:06 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: सिमडेगा से रांची जा रही यात्री बस रविवार (27 जुलाई) को कोलेबिरा घाटी में दो मालवाहक ट्रकों से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस के खलासी रोशन की मौके पर ही मौत हो गई और बस के चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में चालक अनूप सहित बस का कंडक्टर सुरजीत सिंह, यात्री क्रिस्टीना बा, इशिका डुंगडुंग, कार्नेलियुस डुंगडुंग, रूक्मणि कुमारी सहित एक बच्ची घायल है। हादसे की वजह से आवागमन भी बाध‍ित हो गया। मौके पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे सिमडेगा और कोलेबिरा पुलिस ने खुलवाया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:45 बजे मूनलाइट बस सिमडेगा से यात्रियों को लेकर रांची की ओर रवाना हुई थी। कोलेबिरा घाटी में ओवरटेक के प्रयास में बस एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। उसी समय पीछे से एक अन्य ट्रक की भी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now