कटिहार: कटिहार में शुक्रवार को अवध असम एक्सप्रेस (15910) ट्रेन ने रेलवे ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली पर काम कर रहे एक ट्रॉलीमैन की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी से कटिहार की ओर बढ़ रही थी। ट्रॉली और ट्रेन में जोरदार टक्कर होने से ट्रॉली के टुकड़े उड़ गए और उसपर काम कर रहे रेलकर्मी को बचने का मौका तक नहीं मिला। हादसे में ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कटिहार डिविजन से मेडिकल टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। रेलवे प्रशासन ने हादसे को बेहद गंभीरता से लिया है और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।