---Advertisement---

सोमवार को लोकसभा में पेश नही होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल, कार्यसूची से हटा

On: December 15, 2024 10:09 AM
---Advertisement---

One Nation One Elction Bill: केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी “वन नेशन, वन इलेक्शन” विधेयक पर बड़ा उलटफेर हुआ है। सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने वाला यह ऐतिहासिक विधेयक आखिरी समय पर कार्यसूची से हटा लिया गया है। इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

शुक्रवार को जारी की गई कार्यसूची में इस विधेयक को प्रमुखता से शामिल किया गया था, लेकिन अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इसे लोकसभा में पेश नहीं किया जाएगा। इससे संबंधित संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक को भी सूची से हटा दिया गया है।

सरकार ने इस अचानक लिए गए फैसले के कारणों पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि विधेयक में संभावित संशोधन या राजनीतिक सहमति के अभाव के चलते यह कदम उठाया गया हो सकता है।

लोकसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, और अब इस विधेयक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। “वन नेशन, वन इलेक्शन” को एकसमान चुनाव प्रणाली लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा था, जिसे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। लेकिन इस अप्रत्याशित निर्णय ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह बिल आगे पेश होगा, या फिर इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है?

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now