---Advertisement---

बिशुनपुरा : तालाब में नहाने गए चार युवक में एक युवक की डूबने से मौत, 8 घंटे बाद निकाला गया शव

On: October 14, 2024 9:53 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत श्री विष्णु मंदिर स्थित पोखरा चौक तालाब में डूबे युवक का शव रविवार की देर रात निकाला गया। युवक की पहचान बिशुनपुरा निवासी सीता राम चंद्रवंशी के पुत्र रंजन चंद्रवंशी उर्फ बबी चंद्रवंशी उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 4 बजे चार युवक को तालाब में उतरते देखा गया था। इसी दरमियान चारों गहरे पानी में डूबने लगे। हालांकि तीन युवक किसी तरह से तालाब से बाहर निकल गए। इसके बाद युवकों ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। वही साथ स्थानीय गोताखोरों ने तालाब में जाकर युवक की काफी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन युवक की कही खोज खबर नहीं मिली। 

इधर घटना की जानकारी मिलते ही श्री वंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा एवं एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जानकारी लिया। एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया की घटना की जानकारी जिला मुख्यालय को कर दिया गया है और गढ़वा जिला अंर्तगत से गोताखोर की टीम आ रही है। वहीं उन्होंने बताया की इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम को भी किया गया है। घटनास्थल पर लाईट का व्यवस्था करने को कहा गया। उन्होंने बताया की तालाब से लोगों को दूर रहने की जरूरत है। लोगों की भीड़ तालाब से अलग रहने में काफ़ी सहूलियत होगी।

एनडीआरएफ टीम को ससमय नहीं आने से आक्रोशित हुए ग्रामीण

वहीं घटनास्थल पर ससमय एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण। प्रशासन के खिलाफ किए नारेबाजी। मौके पर पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी ली एवं परिजनों को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया। वहीं दीपक प्रताप देव ने मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया से चार गोताखोरों को मछली के बड़े जालों के साथ बुलाया। जिसके बाद देर रात 12:30 बजे शव को तालाब से बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परिक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now