---Advertisement---

ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार दो नाबालिगों में से एक राजस्थान से भाग शहर पहुंची,छोटी फंसी,एसएसपी से जल्द कार्रवाई की मांग

On: September 11, 2023 12:23 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:जमशेदपुर के बाग़बेड़ा क्षेत्र से एक सनसनीखेज ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया है। जहां परसुडीह थाना क्षेत्र सालगाझरी की रहने वाली दो नाबालिक लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बागबेड़ा थाना क्षेत्र की रहनेवाली तुलसी कालिंदी के द्वारा राजस्थान ले जाया गया। जहां दोनों का सौदा कर दिए जाने की खबर है। वहां इन दोनों नाबालिगों से ड्रा धमका कर अनैतिक कार्य कराया जा रहा था। इसी बीच जुल्मों सितम से तंग आकर बड़ी बहन किसी तरह भाग कर जमशेदपुर पहुंच गई और खुलासा किया तो हड़कंप मच गया।भुक्तभोगी परिवार ने इस मामले मे पुलिसिया करवाई की मांग कों लेकर एसएसपी को एक मांग पत्र सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ छोटी बहन को वापस लाने की मांग की है।

पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्हें धमकाया जा रहा है कि यदि वापस आयी युवती को फिर से राजस्थान नहीं भेजा तो वे दूसरे कों मौत के घाट उतार देंगे।

राजस्थान से किसी तरह भागकर वापस आई बड़ी बहन जो कहानी बताई उसके मुताबिक तुलसी कालिंदी और टाईगर ने दोनों बहनों को यह कहा कि वह स्टेशन में काम दिलाएंगे। दोनों को स्टेशन लेकर गए और फिर मुझे और मेरी बहन को नाश्ता दिया।नाश्ता करने के बाद दोनों बहनें बेहोश हो गई। उन्हें होश आया तो वे राजस्थान में थी। पूछने पर बताया कि यहीं काम है। दो-तीन दिन तक दोनों को बैठाया गया फिर कहा गया कि एक बुजुर्ग आदमी से तुम्हे शादी करना है। किसी तरह घर से रुपये चुराकर पास के स्टेशन पहुंची और वहां से ट्रेन पकड़कर जमशेदपुर वापस लौटी।छोटी बहन अब भी वहीं फंसी हुई है।

परिजनों ने बागबेड़ा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी छोटी बेटी को वापस लाने में मदद नहीं कर रही है। वहीं बड़ी बेटी को वापस राजस्थान नहीं भेजने पर छोटी बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।बड़ी बेटी किसी तरज्ञ आरोपियों के चंगुल से बचकर भाग निकली और यहां पहुंच गई है। जबकि छोटी बेटी वहीं है।

इस बात से भयभीत परिवार एसएसपी से मिला और शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now