---Advertisement---

रांची स्टेशन पर ट्रेन से शराब की बोतलों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

On: January 12, 2025 5:43 PM
---Advertisement---

Ranchi: रांची मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ बेहद सतर्क दिख रहा उसी क्रम में 11.01.2025 को आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची और आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा गाड़ी संख्या 18640 एक्सप्रेस की रांची स्टेशन पर जांच की गई। जांच के दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति कोच नंबर S/2 में बर्थ नंबर 74 पर बैठा था, उसके पास एक नीले रंग का ट्रॉली बैग था। संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को रोका गया और उसके बैग की जांच की गई। जांच के दौरान उसके ट्रॉली बैग से 08 शराब की बोतलें बरामद हुईंl

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अक्षय कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता का नाम अजय कुमार सिंह, निवासी गडुरा, थाना- गोरारी, जिला- रोहतास (बिहार) बताया। पूछने पर वह उपरोक्त शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और बताया कि उसने यह शराब रांची से खरीदी है और गाड़ी संख्या 18640 एक्सप्रेस से बिहार ले जा रहा था। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची के एएसआई रवि शेखर द्वारा उक्त शराब को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति और जब्त शराब, कीमत 6400 रुपये को सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी और जब्त सामग्री को रांची उत्पाद विभाग को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now