ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराल – करमडीह मार्ग पर रानीताली, परसाखांड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार युवक पुलिया के नीचे पूरब की ओर पैसन प्रो मोटरसाइकिल (JH14 – 0236) के नीचे दबा हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, एएसआई आलोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद प्रशासन द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

मृतक की पहचान बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा ग्राम निवासी मुखलाल चंद्रवंशी के पुत्र दिलीप चंद्रवंशी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर अग्रतर कार्रवाई हेतु जांच की जा रही है।