---Advertisement---

उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद; ऑपरेशन जारी

On: December 16, 2025 9:03 AM
---Advertisement---

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में SOG जवान अमजद पठान, जो मेंढर के निवासी थे, शहीद हो गए। ‌जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। माना जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक आतंकवादी भी घायल हुआ है। यह मुठभेड़ कल रात से जारी है और सुरक्षाबल आतंकियों को पूरी तरह से घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई की। इसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।

चारों ओर से घेरा, भागने के सभी रास्ते सील

फिलहाल इलाके में गोलीबारी थम गई है, लेकिन सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया है। आतंकियों के भागने की किसी भी संभावना को खत्म करने के लिए सभी संभावित रास्तों को सील कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात कर दिया गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

संयुक्त ऑपरेशन में जुटी सेना, पुलिस और सीआरपीएफ

जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के साथ भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों को किसी भी हाल में बच निकलने नहीं दिया जाएगा और ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक वे पूरी तरह से निष्क्रिय नहीं कर दिए जाते।

इलाके में हाई अलर्ट

पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। आम नागरिकों की आवाजाही पर एहतियातन रोक लगाई गई है और स्थानीय प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन अंतिम चरण में है और जल्द ही स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका

डोडा और किश्तवाड़ में 30–35 पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की आशंका, सेना का ऑपरेशन शुरू

उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जैश के कई आतंकी घिरे

प्यार में धोखा खाई युवती की शिकायत से दिल्ली ब्लास्ट और आतंकी डॉक्टर्स मॉड्यूल का हुआ पर्दाफाश : उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में दिखे 3 आतंकी, सर्च ऑपरेशन शुरू‌, अवंतीपोरा में आतंकियों का मददगार गिरफ्तार; दो चीनी ग्रेनेड बरामद

जम्मू: टेरर कनेक्शन के सिलसिले में युवक अरेस्ट, आतंकी हमले की थी तैयारी