सिल्ली: सिल्ली टीकर पथ टूटकी नावाडीह पंचायत भवन के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई एवं एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे मुरी ओपी अंतर्गत छोटा मुरी निवासी समीर महतो (22) अपने दोस्त टूटकी नावाडीह निवासी जनक महतो के पुत्र राजा महतो के साथ अपने केटीएम बाइक से सिल्ली से बंता की ओर जा रहे थे इसी क्रम में नावाडीह पंचायत भवन के समीप विपरीत दिशा से आ रहे इनोवा कार से सीधे टक्कर होने से दुर्घटना घटी। ग्रामीणों के मदद से सिल्ली अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सको ने छोटा मुरी निवासी समीर महतो को मृत घोषित कर दिया।वही गंभीर रूप से घायल राजा महतो को बेहतर इलाज के रिम्स भेज दिया गया। बानेश्वर महतो के पुत्र समीर महतो मूल रूप से पश्चिम बंगाल झालदा थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का रहने वाला था आपने नानी घर में रह कर पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मृत समीर के परिजन थाना पहुंचे।
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौतएक घायल











