नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच गए हैं। उनका नाम ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था और केस की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था।
चौथे भारतीय क्रिकेटर बने धवन
इस मामले में शिखर धवन से पहले युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। धवन इस तरह चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्हें इस मामले में तलब किया गया है।
क्या है मामला?
1xBet नाम का यह ऑनलाइन बेटिंग ऐप भारत में अवैध है, क्योंकि यहां बेटिंग और सट्टा खेलना गैरकानूनी माना जाता है। आरोप है कि यह ऐप सोशल मीडिया और विज्ञापनों के जरिए लोगों को सट्टेबाजी के लिए उकसा रहा था। जांच एजेंसी का कहना है कि कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी अलग-अलग समय पर इस ऐप का प्रचार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, शिखर धवन से ईडी मुख्य रूप से इन सवालों के जवाब चाहती है:
उन्होंने 1xBet का प्रचार किसके कहने पर किया?
इसके बदले उन्हें कितनी रकम दी गई?
क्या उन्हें पता था कि यह ऐप भारत में अवैध है?
क्या इस प्रमोशन से जुड़ा पैसा मनी लॉन्ड्रिंग चैनल में गया?
अब तक जांच की स्थिति
अभी तक इस केस में किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। ईडी यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि खिलाड़ियों की भूमिका केवल विज्ञापन तक सीमित थी या वे इस पूरे नेटवर्क का हिस्सा भी रहे हैं।
आगे की राह
शिखर धवन का बयान इस जांच में अहम साबित हो सकता है। यह देखना होगा कि उनके जवाबों के बाद ईडी क्या अगला कदम उठाती है और क्या किसी क्रिकेटर पर सीधा कानूनी शिकंजा कसता है या नहीं।
ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस: ईडी ऑफिस पहुंचे शिखर धवन, पूछताछ जारी













