जमशेदपुर:झारखंड उड़ीसा को जोड़ने वाली हाता तीरिंग NH 220 सड़क हेसडा़ से लेकर बालीडीह तक पूरी तरह से सड़क जर्जर है बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है वर्तमान में दूर दराज चलने वाली रात्रि बसों का परिचालन भी ठप हो गया है बारिश होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जा रही है उक्त शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता संघ केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा दिनांक 07/06/02024 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से किया गया था
श्री मंडल ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से ये भी कहा था कि आम जनता के द्वारा इस सड़क निर्माण की मांग लगातार दस सालों से की जा रही है पर आज तक कोई भी सरकारी अधिकारी के द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है और आऐ दिन दुर्घटना भी घट रही है और जर्जर सड़क से उड़ने वाली धूल से घरों में ग्रामीणो का रहना भी मुश्किल हो गया है।
लोकसभा चुनाव के समय ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर सांसद के खिलाफ उठाईं थी आवाज
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के समय हाता तीरिंग NH220 सड़क हेसड़ा से लेकर बालीडीह तक जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग पर,संसद विधुत वरण महतो के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़को पर उतरे थे।
श्री मंडल ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से अनुरोध किया था कि झारखंड उड़ीसा को जोड़ने वाली हाता तीरिंग एन एच 220 सड़क हेसडा़ से बालीडीह तक की जर्जर सड़क की उच्च स्तरीय जांच करा कर अविलंब जनहित को देखते हुए जर्जर सड़क की मरम्मत करवाया जाय कृतिवास मंडल के उपरोक्त मामले पर अविलंब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने संज्ञान लेते हुए विनोद कच्छप कार्यपालक अभियंता आर सी डी
एन एच डिवीजन चाईबासा को जांच कर कार्रवाई करने एवं जांच रिपोर्ट भेजने के लिए आदेश दिया है।