विरोधियों ने ब्रह्मदेव प्रसाद की हत्या का प्रयास किया : ओबीसी एकता अधिकार मंच

On: October 22, 2024 11:12 AM

---Advertisement---
विश्रामपुर: ओबीसी एकता अधिकार मंच के बैनर तले विश्रामपुर चुनावी कार्यालय के सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि ब्रह्मदेव प्रसाद जी को विरोधियों द्वारा दुर्घटना का रूप दे कर हत्या करने का प्रयास किया गया। लेकिन विश्रामपुर क्षेत्र की सभी माताओं, बहनों, अभिभावकों का आशीर्वाद इतना मजबूत था कि उनको मौत के गाल से निकाल कर विश्रामपुर क्षेत्र का सेवा करने के लिए सही सलामत विश्रामपुर की जनता को सौंप दिया। उन्हें दोबारा जीवन प्राप्त हुआ है ब्रह्मदेव प्रसाद जी ने विश्रामपुर की जनता के लिए अपने पूरे जीवन न्योछावर करने का काम करेंगे और 25 अक्टूबर को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे।
विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी नौजवान साथी, माताओं, बहनों, अभिभावकों से आग्रह है कि नामांकन कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में पहुंचकर ब्रह्मदेव प्रसाद जी के हौसला को बुलंद करें और जीत के लिए आशीर्वाद दें। ताकि ब्रह्मदेव प्रसाद जी विश्रामपुर में फैले भ्रष्टाचार बेरोजगारी को दूर कर सकें। आज विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क नहीं है। अच्छा स्वास्थ्य सेवा नहीं है। लोगों को अच्छा पानी पीने के लिए उपलब्ध नहीं है। यह सब स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अब तक पूरा करना चाहिए था, लेकिन यहां के वर्तमान जनप्रतिनिधि के द्वारा केवल अपने बेटे के लिए काम किया गया है। विश्रामपुर में दर्जनों कॉलेज बनाकर केवल एक कमाई का जरिया बनाया गया लेकिन विश्रामपुर क्षेत्र के एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी छात्राओं के लिए एक भी इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं की गई है।
यह सरकार का पैसा अपने कॉलेज में लगाने का काम किये है। अबकी बार जनता जाग चुकी है इसका मुंहतोड़ जवाब 13 नवंबर को वोट के माध्यम से देने का काम करेगी और मैं पुनः सभी से आग्रह करता हूँ कि ब्रह्मदेव प्रसाद जी के हौसले को बुलंद करने के लिए आप हजारों हजार की संख्या में नामांकन कार्यक्रम में पहुंचकर आशीर्वाद दें।