गढ़वा: श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी काॅलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव 13 को, विभिन्न प्रतियोगिताओं में नगद इनाम जीतने का मौका
गढ़वा: नेहरु युवा केंद्र गढ़वा,जिला खेल कार्यालय व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिसंबर को श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसमें 15 से 29 वर्ष तक के युवा भाग लेंगे। इसमें कुल 11 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतिभागी गढ़वा जिला के निवासी होने चाहिए। जिला स्तरीय युवा उत्सव में नृत्य, गायन, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, मोबाइल फोटोग्राफी आदि अन्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव के प्रथम विजेता प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस में शामिल होने का अवसर मिलेगा।जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है।इच्छुक युवा दिए गए लिंक https://forms.gl/UuVh8TopJxeB4f4QA के माध्यम से आवेदन कर सकते है एवं नेहरु युवा केंद्र गढ़वा के जिला कार्यालय से संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
- Advertisement -