---Advertisement---

विपक्ष ने सदन में मंईयां सम्मान योजना को लेकर हेमंत सरकार को घेरा, कहा- स्थिति ऐसी कि महिलाएं सिरफुटौव्वल कर रहीं

On: March 24, 2025 12:37 AM
---Advertisement---

रांची: झारखण्ड मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं में बढ़ रहा आक्रोश धनबाद से झारखण्ड विधानसभा तक पहुंच गया है। झारखण्ड के धनबाद जिले में महिलाओं के बीच मारपीट की खबर जैसे ही विधानसभा में पहुंची, सदन में भाजपा विधायकों ने इस पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया। भाजपा विधायक राज सिन्हा ने झारखण्ड मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि आप पैसा दें या नहीं दें, लेकिन ऐसी व्यवस्था करें कि समाज बंटे नहीं। उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि महिलाएं सिरफुटौव्वल कर रही हैं और मारपीट कर रही हैं। प्रतिदिन हजारों महिलाएं अंचल कार्यालय में लाइन में खड़ी रहती हैं, सीओ मौजूद नहीं रहते और न ही कोई अधिकारी उन्हें संतुष्ट कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में धनबाद में इसकी शुरुआत हो गई है, धीरे-धीरे ऐसा ना हो कि हर जिले में महिलाएं मारपीट पर उतर जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now