रांची: झारखण्ड मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं में बढ़ रहा आक्रोश धनबाद से झारखण्ड विधानसभा तक पहुंच गया है। झारखण्ड के धनबाद जिले में महिलाओं के बीच मारपीट की खबर जैसे ही विधानसभा में पहुंची, सदन में भाजपा विधायकों ने इस पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया। भाजपा विधायक राज सिन्हा ने झारखण्ड मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि आप पैसा दें या नहीं दें, लेकिन ऐसी व्यवस्था करें कि समाज बंटे नहीं। उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि महिलाएं सिरफुटौव्वल कर रही हैं और मारपीट कर रही हैं। प्रतिदिन हजारों महिलाएं अंचल कार्यालय में लाइन में खड़ी रहती हैं, सीओ मौजूद नहीं रहते और न ही कोई अधिकारी उन्हें संतुष्ट कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में धनबाद में इसकी शुरुआत हो गई है, धीरे-धीरे ऐसा ना हो कि हर जिले में महिलाएं मारपीट पर उतर जाए।