झारखंड वि०स०बजट सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का जोरदार हंगामा,सरकार ने की 4981 करोड़ रु की अनुपूरक बजट की पेश, देखें

ख़बर को शेयर करें।

रांची:झारखंड विधानसभा का बजट सत्र का पहला दिन शुक्रवार को विपक्ष भाजपा के जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुआ। जेएससीसी सीजीएल पेपर लीक और कथित धांधली के खिलाफ विपक्ष ने हंगामा मचाना शुरू किया। हंगामा करते-करते विपक्ष के लोग स्पीकर के आसन तक पहुंच गए। इसी बीच राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा 4,981 करोड़ रुपये का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करने के साथ शुरू हुआ।इस पर सोमवार को वाद -विवाद के बाद इसे पारित कराया जाएगा। फिलहाल सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

विपक्ष ने सदन के बाहर युवा विरोधी सरकार है के नारे लगाए।विपक्ष ने सदन के बाहर कहा कि 4 वर्षों में सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है। विपक्ष ने एसएससी सीजीएल की परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई की जांच की मांग की है। सोमवार को बहस के बाद अनुपूरक बजट होगा पारित।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सारे अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। राज्य सरकार ने कदाचार रोकने के लिए हाल ही में कानून बनाया है। इसके बाद भी इतनी बड़ी चोरी हो गई। लाख -लाख रूपये में प्रश्नपत्र बिके हैं। सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए।

“पेपर लीक की यह पहली घटना नहीं है” भाजपा विधायकों पर पलटवार करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पेपर लीक की यह पहली घटना नहीं है। देश में यह 43वीं घटना है। उत्तर प्रदेश की बुलडोजर सरकार में भी ऐसा हुआ है। इसमें बड़ा गिरोह काम कर रहा है। निश्चित रूप से इसमें कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन ये (भाजपा) किसान आंदोलन पर चुप हैं। इस विधानसभा से प्रस्ताव पास होना चाहिए कि सदन किसानों के साथ है.

वहीं, मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि सरकार ने इस मामले में एसआईटी जांच शुरू की है और जो भी दोषी होंगे उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां तक सीबीआई जांच की बात विपक्ष की मांग है तो इसका निर्णय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन लेंगे.

सात दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई भाजपा विधायकों और आजसू के विधायक लंबोदर महतो अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और 28 जनवरी को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के पर्चा लीक की सीबीआई जांच की मांग करने लगे.

राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा, “राज्य सरकार नौकरी, परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कानून लेकर आई.इसके बावजूद इतना बड़ा पेपर लीक हो गया। इसलिए हम पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.”

इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने हंगामा कर रहे विधायकों से अपनी सीटों पर वापस जाने का आग्रह करते हुए कहा कि सत्र के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, लेकिन विधायक विरोध करते रहे.

श्रद्धांजलि सहित लगभग 40 मिनट की कार्यवाही के बाद सदन की बैठक को 26 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया.विधानसभाध्यक्ष ने सदन को बताया कि सत्र के दौरान सात बैठकें होंगी, जिसमें 2024-25 वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सदस्यों से राज्य के लोगों के हित में सदन का सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

महतो ने सदन में दो नये मंत्रियों बसंत सोरेन और दीपक बिरुआ को बधाई दी। सदस्यों ने प्रख्यात न्यायविद् फली सैम नरीमन, प्रसिद्ध रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी और उस्ताद राशिद खान जैसी हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ क्षण का मौन रखा.

Satyam Jaiswal

आज का राशिफल 30 जुलाई 2025, बुधवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी…

22 minutes

झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश…

1 hour

गुरुकुल कुटाम में नौ दिवसीय महायज्ञ का होगा आयोजन

मुरी:-गुरुकुल कुटाम में राधारमण महामहोत्सव के तहत 9 अगस्त से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय…

1 hour

सिल्ली धर्मशाला में सावन मेला का किया गया आयोजन

सिल्ली: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिल्ली शाखा के और से धर्मशाला में मगलवार को…

1 hour

जमशेदपुर; नये और पुराने कोर्ट में फर्जी अधिवक्ता लोगों को लगा रहे हैं चूना, जिला बार एसो० बोला…!

जमशेदपुर:जिला बार एसोसिएशन , जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री रतिंद्रनाथ दस एवं महासचिव श्री राजेश रंजन…

2 hours

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया रुस, तीव्रता 8.7, कई देशों में सुनामी की चेतावनी

एजेंसी:रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में बहुत तेज भूकंप के झटके की खबर…

2 hours