---Advertisement---

Oracle के सीईओ का बड़ा दावा, सिर्फ 48 घंटे में कैंसर डिटेक्शन और कस्टम वैक्सीनेशन होगा संभव

On: January 22, 2025 8:05 AM
---Advertisement---

Cancer Treatment: Oracle के सीईओ Larry Ellison ने कैंसर को लेकर एक बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आसानी से कैंसर का पता लगाया जा सकेगा। उनका कहना है कि जल्द ही कैंसर डिटेक्शन से लेकर उसकी लेकर वैक्सीनेशन तक सब 48घंटे में किया जा सकेगा। उनका यह दावा कैंसर जैसे घातक और जटिल बीमारी से निपटने के लिए एक उम्मीद हो सकती है।

बता दें, इस प्रक्रिया में AI का उपयोग मरीज के कैंसर की पहचान करने के लिए किया जाएगा। फिर उस व्यक्ति के शरीर के इम्यून सिस्टम को समझते हुए एक वैक्सीन तैयार की जाएगी। जो कैंसर के खिलाफ लड़ने में मदद करेगी। हालांकि, एलिसन ने स्पष्ट किया कि यह तकनीक भविष्य में उपलब्ध हो सकती है, लेकिन इसके लिए कई सालों का शोध और तकनीकी विकास करना होगा। उनकी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह प्रक्रिया संभव हो सकेगी, और यह कैंसर के इलाज में एक नई दिशा दे सकती है।

अगर अपने दावे के मुताबिक लैरी एलिसन कैंसर की वैक्सीन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो रूस के बाद अमेरिका दूसरा देश बन जाएगा, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ वैक्सीन तैयार कर लेगा। अमेरिका के लिए वैक्सीन जल्द से जल्द बनाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि रूस ऐलान कर चुका है कि उनके देश में 2025 से कैंसर की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। रूस अपने नागरिकों को यह वैक्सीन मुफ्त में लगाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now