---Advertisement---

बिहार में जहरीली शराब से 7 की मौत, जांच के आदेश

On: January 20, 2025 4:04 AM
---Advertisement---

पश्चिम चंपारण (बिहार): पश्चिम चंपारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मौतों के बारे में रविवार को पता चला, हालांकि पहली मौत चार दिन पहले हुई थी और सभी सातों के शवों का अंतिम संस्कार पहले ही किया जा चुका था।

जिला पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने कहा कि सभी मौतें लौरिया थाना क्षेत्र से हुई हैं। स्थानीय लोगों ने मौतों के लिए जहरीली शराब पीने को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन एसपी ने जोर देकर कहा कि आखिरी दो मौतों के पीछे का कारण शराब नहीं थी। सुमन ने कहा कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर की चपेट में आ गया था, जबकि दूसरे को लकवा मार गया था। शेष पांच मौतों का कारण स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पुलिस को सूचित किए जाने से पहले सभी सात शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। हमने मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच दल गठित किया है। पश्चिम चंपारण के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुमित कुमार ने कहा कि मौतों के कारणों का पता लगाना मुश्किल है, क्योंकि सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पटना में ट्रिपल मर्डर, हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

भागलपुर: बारात में डांस कर रही नाबालिग लड़की से छेड़खानी ‌करने लगा मोहम्मद मोज्जसम, विरोध करने पर दूल्हा समेत पूरी बारात को पीटा, गहने और नकदी भी लूट ली

‘मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में…’ RJD ने 32 भोजपुरी गायकों को नोटिस भेज मांगा जवाब

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार के लिए रवाना, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण; 3 करोड़ आई लागत

नीतीश सरकार को समर्थन देने को तैयार ओवैसी, लेकिन रख दी ये बड़ी शर्त

बेगूसराय: सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही खूंखार अपराधी शिवदत्त राय का एनकाउंटर, भारी मात्रा में हथियार बरामद