---Advertisement---

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन

On: November 9, 2023 2:10 PM
---Advertisement---

रामप्रवेश गुप्ता/झारखंड वार्ता

महुआडांड़ (लातेहार):- प्रखंड परिसर में सेवा दिवस के दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान नालसा के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वकील राहुल कुमार उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग,जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर,पारा लिगल भोलंटियरस अनुरीमा देवी, इन्द्रनाथ प्रसाद, आज़ाद अहमद, एवं तथा अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी समेत अन्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रखण्ड प्रमुख कंचन कुजूर, जेएसएलपीएस के बीपीएम तेजू सिंह, एवं अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया।सभी ने अपने अपने विभाग से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने कहा कि सभी लोग अपने अधिकार को पहचाने,जिस तरह का मामला होता है उसकी लिखित सूचना दे ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।आप सभी इस बात का भी खाश ख्याल रखें कि किसी भी तरह के अंधविश्वास में नहीं पड़ेंगे। वहीं मुख्य अतिथि राहुल कुमार ने कानून को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही बताया कि आप को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो इसे लेकर आवेदन दें ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके। कानून में आप को बहुत सारा अधिकार मिला है उसे समझे। वहीं अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह का आवेदन विभाग में आता है तो उसे जरुर लें।अज्ञानता के आभाव में लोगों के द्वारा किसी दुसरे विभाग का आवेदन दुसरे विभाग में दे दिया जाता है तो उन्हें समझाएं या अपने स्तर से ही संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर दें। इस दौरान लाभूकों के बीच जोब कार्ड, आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now