सिल्ली :- समाज कल्याण समिति मुरी सिल्ली की छठ महापर्व को लेकर एक बैठक का आयोजन छोटा मुरी में हुई। जिसकी अध्यक्षता समाज के सचिव जितेंद्र यादव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व के अवसर पर समाज के द्वारा संध्या में फल का वितरण साथ ही साथ सुबह में स्टाल के माध्यम से सूर्य उत्तरायण को अध्य देने के लिए गाय का दूध और छठव्रती के लिए चाय का भी वितरण किया जाएगा। इस मौके पर प्रविन्द पांडेय, कमलेश दुबे, रमेश राय, राजेश प्रजापति, सदस्य राजेश यादव, शर्मानंद यादव, कन्हैया ठाकुर, जयकांत मिश्र, संजय कुमार, लालू यादव, जितेश सिंह, रंजीत कुमार, रामनाथ यादव आदि समाज के लोग उपस्थित थे।
छठ महापर्व को लेकर समाज कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन









