ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत नए लाभुकों (50 से 60 वर्ष) को प्रथम भुगतान करने, पोषण पखवाड़ा के आयोजन तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन वन भवन के सभागार में किया गया। माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा अपराह्न 12 बजे टाना भगत इंडोर स्टेडियम, रांची में उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। गढ़वा जिला में निर्धारण इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग गढ़वा तथा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी, साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन पेंशन योजना (50 से 60 वर्ष के नए लाभुक) अंतर्गत गढ़वा जिले के कुल 4580 लाभुक को फरवरी माह तथा मार्च माह की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में हस्तांतरित होने की जानकारी दी गई। इस दौरान राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ के तीन लाभार्थी को ₹20000 राशि का चेक प्रदान किया गया, साथ हीं सर्वजन पेंशन योजना के नए लाभुकों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

जिसके पश्चात जिला समाज कल्याण कार्यालय गढ़वा अंतर्गत गोद भराई एवं अन्न प्रसन्न कार्यक्रम, डायन प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दिव्यांग उपकरण वितरण समेत अन्य योजना से संबंधित जानकारी भी आम जनों को दी गई। इस दौरान पांच बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया, साथ हीं 6 आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका को पोषण माह 2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त द्वारा उपस्थित लोगों को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित करते हुए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई।

इस प्रतिज्ञा में मुख्य रूप से कहा गया कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी समेत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं काफी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।