सिल्ली :- संत माईकल स्कूल मुरी में जल संरक्षण पर ड्राइंग, पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कि गई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा बहुत सुंदर- सुंदर ड्राइंग तथा पेंटिग बनाए। बहुत अच्छी तरह से कविता वाचन किए तथा सरल शब्दों में ज्ञानवर्धक निबंध भी लिखें। बच्चे काफी उत्साहित थे।इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के निर्देशक श्री राकेश कुमार ने इस मौके पर बच्चों को पानी की बचत कैसे करें? इसके बारे में समझाएँ ।
स्कूल प्रबंधक डॉ. रूपेश कुमार ने सभी विजेता बच्चों को बधाई दिए तथा जल संरक्षण के सभी तरीके को अपने दैनिक जीवन में अमल करने की सलाह दी।स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सी. एल. प्रजापति ने विद्यालय में जल संरक्षण को बढ़ावा देने में विद्यार्थी के साथ-साथ शिक्षकों की भी अहम भुमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पानी की एक – एक बूंद अनमोल है, इसलिए पानी का सदुपयोग करें और व्यर्थ में पानी न बहाए। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ सपना दत्ता, वि. वेनकेट राव, अभिरूप दत्ता, अजय चिक बड़ाइक, संयुक्ता सिंह देव, रमेश गोराई, सुशील कुमार,श्वेता रेजिस भेंगरा,सोमंशी कुमारी तिवारी,किशोर कुमार , हनी कश्यप, अनुराग कुमार, जयंत महतो एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
संत माईकल +2 स्कूल, मुरी में जल संरक्षण पर ड्राइंग, पेंटिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।
- Advertisement -