ख़बर को शेयर करें।

रामप्रवेश गुप्ता/झारखंड वार्ता

महुआडांड़ (लातेहार):- प्रखंड अंतर्गत ग्राम पकरीपाठ स्थित चर्च पारिस में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चतरा के स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह के द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों के बीच जांच के बाद चश्मे का वितरण किया गया। इस शिविर में सैकड़ो लोगों ने अपने नेत्र का जांच कराते हुए चश्मा प्राप्त किया। इस दौरान जांच शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस तरह के जांच शिविर के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक उपचार पहुंचता है, नेत्र शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, आंखों को रोशनी देना एक पुण्य का कार्य है इसलिए ऐसे कार्यक्रम सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थानों के ओर से भी होने चाहिए। जिसके बाद स्थानीय सांसद सुनील कुमार अपने दौरे में आदर्श सांसद ग्राम सोहर पाठ पहुंचे जहां उन्होंने स्ट्रीट लाइट के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों से मिलते हुए लोगों की समस्याओं को जाना। इस अवसर पर जिला सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर, महुआडांड़ हिंदू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया,भाजपा के संजय जायसवाल, दीपेंद्र नाथ शाह, विश्वनाथ राम, समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।